President Ram Nath Kovind, Prime Minister Narendra Modi, Vice President M Venkaiah Naidu, and Union Home Minister Amit Shah paid tributes to Bharat Ratna Babasaheb Ambedkar on his Mahaparinirvan Diwas.
President Ram Nath Kovind tweeted, “हमारे संविधान के प्रमुख शिल्पी, देश की वित्त व विधि-व्यवस्था तथा समग्र विकास को दिशा देने वाले, समता और न्याय पर आधारित समाज व शासन प्रणाली के लिए आजीवन संघर्षरत रहे महान राष्ट्र-निर्माता बाबासाहब बी आर आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी पुण्य-स्मृति को सादर नमन।
हमारे संविधान के प्रमुख शिल्पी, देश की वित्त व विधि-व्यवस्था तथा समग्र विकास को दिशा देने वाले, समता और न्याय पर आधारित समाज व शासन प्रणाली के लिए आजीवन संघर्षरत रहे महान राष्ट्र-निर्माता बाबासाहब बी आर आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी पुण्य-स्मृति को सादर नमन।
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 6, 2020
आज, हम सभी देशवासी, उनके द्वारा सुझाए गए संविधान-सम्मत रास्तों पर चलते हुए, आर्थिक और सामाजिक न्याय, अवसर की समता तथा बंधुता के आदर्शों को साकार करने का संकल्प लें।”
आज, हम सभी देशवासी, उनके द्वारा सुझाए गए संविधान-सम्मत रास्तों पर चलते हुए, आर्थिक और सामाजिक न्याय, अवसर की समता तथा बंधुता के आदर्शों को साकार करने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 6, 2020
Prime Minister Narendra Modi, paying tributes to Dr Ambedkar tweeted, “Remembering the great Dr Babasaheb Ambedkar on Mahaparinirvan Diwas. His thoughts and ideals continue to give strength to millions. We are committed to fulfilling the dreams he had for our nation.”
Remembering the great Dr. Babasaheb Ambedkar on Mahaparinirvan Diwas. His thoughts and ideals continue to give strength to millions. We are committed to fulfilling the dreams he had for our nation. pic.twitter.com/dJUwGjv3Z5
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2020
Vice President M Venkaiah Naidu tweeted, “हमारे संविधान के शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर नमन! सामाजिक-आर्थिक रूप से समावेशी लोकतंत्र का जो सपना उन्होंने देखा था, उसे साकार करना हम सबका कर्त्तव्य है।”
हमारे संविधान के शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर नमन!
सामाजिक-आर्थिक रूप से समावेशी लोकतंत्र का जो सपना उन्होंने देखा था, उसे साकार करना हम सबका कर्त्तव्य है। #BabasahebAmbedkar #mahaparinirvandiwas pic.twitter.com/G4wXAXLtSl
— Vice President of India (@VPSecretariat) December 6, 2020
Union Home Minister Amit Shah, paying tributes to Bharat Ratna Babasaheb Ambedkar on his Mahaparinirvan Diwas tweeted, “I bow before Babasaheb on his Mahaparinirvan Diwas, who gave the nation a futuristic and all-encompassing Constitution that paved the way for development, prosperity and equality in the country.”
“Following the footsteps of Bababsaheb, the Modi Government is committed to work for the welfare of deprived sections who have been excluded from the development process for decades.”
एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है। pic.twitter.com/1zJUVW1kwR
— Amit Shah (@AmitShah) December 6, 2020